बाजपुर केशोवाला से लोनिवि ने जेसीबी से हटाया अतिक्रमण
काशीपुर। लोनिवि, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को केशोवाला मोड़ से अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान लोगों ने टीम का हल्का विरोध भी किया, लेकिन टीम ने आदेशों का हवाला देकर अतिक्रमण को हटा दिया। दस दौरान टीम ने 4 अतिक्रमण को ध्वस्त किया। केशोवाला मोड़ पर सड़क चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण का कार्य चल रहा है। पूर्व में लोनिवि ने सड़क के बीच से दोनों ओर 40 फीट चिह्लित कर निशान लगा दिए थे। साथ ही लोगों को अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने को कहा था। बहुत से लोगों ने खुद ही अपने निर्माण ध्वस्त कर सड़क की जगह को खाली कर दिया था, लेकिन पांच लोग ऐसे थे जिन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया था। शुक्रवार को लोनिवि के एई जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, जहां पर उन्होंने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। टीम का विरोध लोगों ने किया, लेकिन आदेशों का हवाला देकर टीम ने पांच में से 4 अतिक्रमण को हटा दिया, लेकिन एक अतिक्रमण बचा। इसके गृह स्वामी को 2 दिन का समय देकर स्वयं हटाने को कहा गया। जेई राजेश पैंतोला ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। वहां फुटपाथ के लिए जगह भी खाली होनी है, जिसके लिए ये अभियान चलाया गया है। टीम में लोनिवि के एई जितेंद्र कुमार, जेई राजेश पैंतोला, नायब तहसीलदार राजेंद्र सजवान, कानूनगो सुनीति पाल, लेखपाल लक्ष्मण सिंह जंगपांगी, गिरी चंद जोशी आदि मौजूद रहे।