श्रेष्ठ नागरिक बनने के बताए गुण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली की ओर से एक दिवसीय जागरूक नागरिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास की भावना और श्रेष्ठ नागरिक बनने के गुणों का विकास करना था।
इस दौरान संस्था के सौरभ बिष्ट ने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास की भावना का होना बेहद जरूरी है। आत्मविश्वासी छात्र ही कल के देश का भविष्य हैं। आत्मविश्वास की कमी के कारण कड़ी प्रतिस्पद्र्धाओं में असफलता मिलती है, इसलिए छात्रो को हर प्रतिस्पद्र्धा में आत्मविश्वास से भरपूर होकर प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम में 85 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने संस्था को बच्चों और स्कूल प्रबंधन की ओर से धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को जीवन में आने वाली असंख्य समस्याओं और उनके निवारण की क्षमता एवं जानकारी मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।