स्ट्रीट लाइन की गुणवत्ता की हो जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पार्षदों ने नगर निगम की ओर से वार्डों में लगाई गई स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग की है। कहा कि अधिकांश वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है।
बुधवार को पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। पार्षद राकेश बिष्ट ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व निगम की ओर से वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। लेकिन, वर्तमान में यह पूरी तरह खराब पड़ी हुई हैं। पार्षद सौरभ नौटियाल ने कहा कि पूर्व में शिकायत के बाद भी नगर निगम व्यवस्था में सुधार नहीं कर रहा। कई बार ठीक करने के बाद भी लाइट दोबारा खराब हो जाती है। ऐसे में इसकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।