पदार्थ और ऊर्जा का अध्ययन है क्वांटम भौतिकी
पिथौरागढ़। एलएसएम र्केपस में पांच दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस्ड क्वांटम मकैनिक्स का आयोजन हुआ। सीमांत के साथ ही अल्मोड़ा, हल्द्वानी, पंतनगर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नगर के जीआईसी स्थित एलएसएम र्केपस में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आतिथि एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के डायरेक्टर प्रो़ प्रवीण सिंह बिष्ट ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली के प्रो़ दयाशंकर कुलश्रेष्ठ, प्रो़ उषा कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यकम की संयोजक ड. गरिमा पुनेठा ने कहा कि क्वांटम भौतिकी सबसे मौलिक स्तर पर पदार्थ और ऊर्जा का अध्ययन है। कहा कि इसका उद्देश्य प्रति के निर्माण खंडों के गुणों और व्यवहारों को उजागर करना है। कहा कि क्वांटम यांत्रिकी एकमात्र सिद्घांत है जो पदार्थ के सभी रूपों को बनाने वाले उप परमाणु कणों के व्यक्तिगत व्यवहार को प्रकट कर सकता है। यहां प्राचार्य ड़ पुष्कर सिंह बिष्ट, ड़ डीके उपाध्याय, प्रो़ सरोज वर्मा, प्रो़ प्रेमालता पंत, ड़ तिलक जोशी, ड़ एमएम गुरुरानी, ड़ दीपक कुमार, ड़ किरन पंत, ड़ नंदन कार्की, ड़ मनीषा बिष्ट, ड़ अंकिता जोशी आदि मौजूद रहे।