स्वास्थ्य जागरूकता के लिए क्वार्टर मैराथन 28 को

Spread the love

काशीपुर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्राइम हस्पिटल क्वार्टर मैराथन रेस का आयोजन करेगा। उन्होंने इसमें क्षेत्र के लोगों से भागीदारी करने की अपील की है। गुरुवार को रामनगर रोड स्थित प्राइम हस्पिटल में अस्पताल के चेयरमैन ड.अर्जुन सिंह बोहरा ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने के लिए 28 अप्रैल की सुबह क्वार्टर मैराथन रेस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र की जनता अपना रजिस्ट्रेशन अनलाइन व मैन्युअल करा सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को 5100, द्वितीय स्थान पाने वाले को 3100, तृतीय स्थान पाने वाले को 2100 का नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन में 15 साल से ऊपर के लोग भागीदारी कर सकते हैं। यहां तारा जोशी, विक्रम ठाकुर, काजल सिंह, प्रेरणा बिष्ट, विकास बेदी, प्रमोद कुमार, अर्जुन चौधरी समेत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *