डीएम अध्यक्षता में हुई जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक

Spread the love

1098 को काल रिकार्डर से 15 दिनों में जोड़ेंरू डीएम
नई टिहरी। जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक डीएम डा सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने वात्स्लय योजना के तहत लाभान्वित को अटल् आयुष्मान योजना कार्ड व अन्त्योदय राशन कार्ड से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पंजीत बच्चों की देखभाल में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा। बैठक में डीएम ने सीएमओ व डीएसओ को वात्स्लय योजना से जुड़े बच्चों को विभागीय योजनाओं को जल्द से जल्दी जोड़ने को कहा। बाल विकास अधिकारी को चाइल्ड लाइन 1098 में फोन कल रिकर्डर लगाने की कार्यवाही करते हुए 15 दिन के भीतर कल रिकर्डर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त विभागों से एक सप्ताह के अर्न्तगत महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आन्तरिक शिकायत समिति गठन संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने अवगत कराया कि एक बच्चा रोशनाबाद में है, जिसके पिता नहीं है, माता दो बच्चों सहित मायके रहती है। इस बच्चे को लेने से इंकार कर रही है। मामले में डीएम ने विधिक राय लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला बाल विकास अधिकारी शौहेब हुसैन ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाही आख्या से अवगत कराते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 का एकाउंट खोल दिया गया है। फेसबुक पर भी अपलोड की कार्यवाही निरन्तर जारी है। जनपद में वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 874 बच्चे पंजीत हैं। जिन्हें अटल आयुष्मान एवं अन्त्योदय राशन से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यालय वाहन, विवेकाधीन कोष से लाभान्वित बच्चों एवं समस्त विभागों में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आन्तरिक शिकायत समिति गठन के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में सीएमओ डा मनु जैन, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति रमेश चन्द्र रतूड़ी, सदस्य बाल कल्याण समिति लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, रागिनी भट्ट, अमिता रावत, महिपाल सिंह नेगी, बाल संरक्षण इकाई अधिकारी विनीता उनियाल, विधि सह पर्यवेक्षक अधिकारी सुखदेव बहुगुणा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *