उत्तराखंड

पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों से रही गुलजार, होटल-लॉज फुल .. यातायात जाम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। गर्मी की छुट्टी का आनंद उठाने पहाड़ों की रानी मसूरी आ रहे हैं तो अपने ठहरने के लिए होटल या लॉज की बुकिंग एडवांस में करा लें। पर्यटन और चारधाम यात्रा सीजन होने की वजह से मसूरी इन दिनों पैक चल रहा है। होटल और लॉज फुल हैं और बड़ी संख्या में लोगों को ठहरने की भी जगह नहीं मिल रही। सप्ताहंत पर मसूरी में यही नजारा रविवार और शनिवार को देखने को मिला।पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से मसूरी से लेकर देहरादून तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही। शनिवार रात को भी देहरादून से मसूरी की तरफ तीन से चार किलोमीटर का जाम लगा रहा, वाहन सड़क पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे थे। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से बचने के लिए अधिकांश लोग पर्वतीय क्षेत्रों का रुख करने लगे हैं।
पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई
स्कूल की छुट्टियां होने से भी लोग पहले से घूमने-फिरने की योजना बना चुके हैं। जहां तक पहाड़ों की रानी मसूरी की बात है तो यह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की सबसे पसंदीदा जगह है। शनिवार से शुरू हुए सप्ताहंत पर तो अचानक मसूरी जाने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके चलते शनिवार दोपहर से ही वहां के सभी होटल-लॉज फुल गए।मसूरी में सड़कों पर गाड़ियां रेंग कर चल रही हैं। माल रोड, क्रिकेंग चौक से लेकर कैम्पटी रोड पर सड़कों के किनारे सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां खड़ी हैं। पर्यटकों को यहां चंद किलोमीटर का सफर तय करने में ही हलकान हो जाना पड़ रहा है। चूंकि, इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है और यमुनोत्री जाने वाली छोटी गाड़ियां देहरादून से मसूरी होकर गुजर रही हैं, ऐसे में मसूरी में यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है। यातायात जाम का असर मसूरी ही नहीं बल्कि देहरादून शहर में भी देखने को मिल रहा।शनिवार को शहर में मुख्य मार्गों से लेकर बाईपास तक जाम की स्थिति बनी रही। पर्यटकों को मसूरी पहुंचने से पहले देहरादून को पार करने में ही काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। दरअसल, पर्यटकों व तीर्थयात्रियों की बढ़ रही आमद से हर ओर जाम की स्थिति है। सहारनपुर चौक से घंटाघर होते हुए मसूरी डायवर्जन तक पहुंचने में ही पर्यटकों और चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा, जबकि सामान्य स्थिति में यह दूरी 20 से 25 मिनट में तय होती है।मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि होटलों में 100 प्रतिशत बुकिंग हो गई है। शनिवार और रविवार में तो किसी होटल में जगह मिलना संभव नहीं है। असुविधा से बचने के लिए बेहतर होगा कि मसूरी आने से पूर्व होटलों में कमरे की बुकिंग करा ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!