ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हुए क्वेना मफाका

Spread the love

नईदिल्ली,दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम में क्वेना मफाका को शामिल किया है। इस युवा तेज गेंदबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। मफाका उस सीरीज में 9 विकेट लेने में सफल हुए थे। आइए वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई टी-20 सीरीज में मफाका सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस युवा तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में 12.56 की औसत के साथ 9 विकेट चटकाए थे। उनके बाद कॉर्बिन बॉश और जोश हेजलवुड ने 6-6 विकेट लिए थे। मफाका ने पहले टी-20 में 4 सफलताएं हासिल की थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए किसी टी-20 में 4 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने थे।
19 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी। आखिर में 22 और 24 अगस्त को क्रमश: दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का पहला वनडे केर्न्स में फिर दूसरा और तीसरा मैके में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और प्रेनेलन सुब्रायन।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *