गंगोत्री हाईवे पर बने गड्डों में मिट्टी भरने पर सवाल
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्षेत्र में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्डों व दरारों को मिट्टी से भरकर कार्यदायी संस्था बीआरओ खाना पूर्ति करने में जुटा है। जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की और सीमेंट कंकरीट के साथ ट्रीटमेंट करने की मांग की। गत दिनों टिहरी बांध का जल स्तर बढ़ने से चिन्यालिसौड़ एयरपोर्ट के नजदीकाषिकेश गंगोत्री हाईवे पर लीसा डिपो के पास बड़ी-बड़ी दरार आ गई थी। सड़क पर आई इस दरार के कारण आये दिन दुर्घटना का भय बना हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसके लिए जिलाधिकारी व बीआरओ के अधिकरियों से मुलाकात की और चारधाम यात्रा से पूर्व मार्ग ठीक करने की माग की। जिसका संज्ञान लेते हुए बीआरओ ने सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया। लेकिन बीआरओ अब दरारों को मिट्टी से भरने का प्रयास कर रहा है। जिस पर नगर वासियों ने नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय निवासी सुमन बडोनी,ओमप्रकाश सेमवाल,मनोज कोहली,पूनम रमोला, पालिकाध्यक्ष बीना बिष्ट, सहित शूरवीर रांगड़ ने बताया कि हाईवे की दरारें लगातार बढ़ रही है मिट्टी एक ही बारिश में बह जाएगी। जो फिर तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के लिए खतरा बनेगी। उन्होंने इसके लिए झील की तरफ से ट्रीटमेंट किए जाने की मांग की।