सरकारी नमक में मिलावट को लेकर उठ रहे हैं सवाल

Spread the love

देहरादून। सरकारी राशन की दुकानों पर मिल रहे नमक एक बार फिर चर्चाओं में है। लोग नमक में रेत मिले होने की शिकायत कर रहे हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोग सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो और पोस्ट डाल रहे हैं, जो नमक पर सवाल उठा रहे हैं। इधर, राशन डीलर कुछ दिन पहले ही मंत्री और अफसरों से मिलकर कह चुके हैं वह आगे नमक नहीं बेचेंगे। सरकारी नमक को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। जुलाई महीने में उत्तरकाशी जिले में सप्लाई होने वाला नमक विकासनगर के एक गोदाम में मिला था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, लेकिन अब नमक की गुणवत्ता को लेकर अलग-अलग जिलों से शिकायतें सामने आई हैं।
लोगों ने ऑन कैमरा इस नमक को पानी में घोलकर साबित करने का प्रयास किया कि नमक में रेत है। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक ऐसे नमक की कोई सैंपलिंग नहीं की गई है। वहीं, ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चौहान का कहना है कि नमक की खराब गुणवत्ता को लेकर कार्डधारक बार-बार शिकायत कर रहे हैं। लोग इसे लेकर राशन विक्रेताओं से अभद्र व्यवहार तक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में खाद्य आयुक्त से शिकायत कर बता चुके हैं कि हम आगे नमक की बिक्री नहीं कर पाएंगे।
इधर, अपर आयुक्त खाद्य पीएस पांगती का कहना है कि एनएबीएल और डीआरडीओ की लैब से नमक की जांच हुई है। मानकों के अनुरूप गुणवत्ता पाए जाने पर ही इसकी सप्लाई की जा रही है। यह नमक सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी सप्लाई किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *