बनने के साथ ही बदहाल हुई सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल

Spread the love

हल्दूखाता मल्ला वार्ड नंबर 33 सजवाण कॉलोनी में बनाई गई थी सड़क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हल्दूखाता मल्ला वार्ड नंबर 33 सजवाण कॉलोनी में दस दिन पूर्व निर्मित एक किलोमीटर सड़क कई जगह बदहाल हो चुकी है। चंद दिन पूर्व हुए कार्य में वार्डवासी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कहा कि सड़क निर्माण में केवल सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। वार्डवासियों ने निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द जांच नहीं हुई तो वार्डवासी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
समस्या के संबंध में वार्डवासियों ने 22 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी। वार्डवासी सुनीता रावत, मंजू बमराड़ा, कविता नेगी, संगीता, लक्ष्मी, आशा उनियाल, माया रावत, अर्जुन नेगी, आकाश बड़ोला ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को घटिया गुणवत्ता से अवगत करवाया था। मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा उसी दिन मौके का मुआयना किया और ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा। लेकिन, उसी रात ठेकेदार ने आनन-फानन में पूरी सड़क का निर्माण करवाया दिया। अगली सुबह होने से पूर्व ठेकेदार अपना सामान समेटकर चला गया। कार्य की पारदर्शिता निर्माण सड़क पर उगी घास से स्पष्ट हो रहा है। यही नहीं एक सप्ताह में ही सड़क का डामर उखड़ चुका है। वार्डवासियों ने जल्द गुणवत्ता की जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *