सीसी मार्ग की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलासौड़ निवासी किसान नेता पातीराम ध्यानी ने वार्ड नंबर 24 में बनाए गए सीसी मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि सीसी मार्ग कार्य के बोर्ड में लंबाई-चौड़ाई नहीं दर्शाया गया है। निर्माण कार्य की स्वीकृत लागत साढे़ चार लाख दर्शाई गई है।
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को दिए गए ज्ञापन में पातीराम ध्यानी ने कहा कि वर्ष 2023-24 में बालासौड़ में विधायक निधि से सीसी मार्ग का निर्माण करवाया गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड भी लगा दिया है, जिस पर सीसी मार्ग की लंबाई-चौड़ाई का कोई जिक्र नहीं है। कहा कि अच्छी सड़क को खोद कर दोबारा बनाया गया है। सड़क को दो हिस्सों में बनाया गया है, जिसके मध्य में 120 फीट पुरानी सड़क भी है। सड़क की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। उपजिलाधिकारी से सड़क की गुणवत्ता व मूल्यांकन की जांच लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से करवाए जाने की मांग की है।