मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड नंबर 22 सिम्मलचौड़ के लोगों ने शांति देवी हीरालाल कॉलोनी में हुए मार्ग निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि चंद दिनों में उक्त मार्ग बदहाल हो गया है।
मंगलवार को वार्डवासियों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया। बताया कि वार्ड नंबर 22 सिम्मलचौड़ में कुछ दिन पूर्व सीसी/टाइल्स मार्ग का निर्माण किया गया था। लेकिन, यह कार्य अत्यंत ही घटिया तरीके से किया गया है। चार अगस्त को जब कार्य चल रहा था तो वार्डवासियों ने इसकी सूचना नगर निगम को भी दी। लेकिन, नगर निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, कई स्थानों पर मार्ग का निर्माण इस तरह किया गया है कि बरसात का पानी घरों में घुस रहा है। जलभराव के कारण आमजन का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। रास्ते में बिछाई गई टाइल्स भी टूट चुकी है। ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। वार्डवासियों ने निर्माण कार्य की जांच करवाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर अशोक सिंह, दीप प्रकाश, बीना राणा, अंजू रावत, अजीता देवी, विमला देवी, विकास कुमार आर्य, प्रमिला देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद रहे।