कौमी एकता दिवस पर नेहरु युवा केंद्र ने की क्विज प्रतियोगिता
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के सहयोग से ग्राम सभा सीसों में कौमी एकता दिवस के मौके पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी मौजूद रही।
अतिथि मंजू देवी ने बच्चों को कौमी एकता दिवस की जानकारी देते हुए सबको आपस मे मिलजुल कर रहने एवं सभी धर्मों का सम्मान करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में पहुंचे बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भीम सिंह, द्वितीय स्थान राखी नेगी एवं तृतीय स्थान पर सयुंक्त रूप से अर्जुन तथा अतुल नेगी रहे। सभी विजेता प्रतिभागियो को नेहरु युवा केंद्र द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूथ क्लब अध्य्क्ष विजेंदर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक राजेन्द्र, सुमित, मयंक मौजूद थे। जबकि इसके बाद भाणाधार में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों के बीच क्विज एवं पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम प्रतिभाग एवं विजेताओं को पुरस्त किया गया। इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक बबीता पंवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रीती एवं निशा मौजूद थे।