गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं रचिन रविंद्र, विराट कोहली

Spread the love

-भारत और न्यूजीलैंड फाइनल के बाद मिलेगा खिताब
नईदिल्ली,  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने अब तक सभी 4 मैचों में जीत हासिल किया है. वहीं न्यूजीलैंड ने एक मैच में हार का सामना किया है. वो मैच भी भारत के खिलाफ था. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी गोल्डन बैट की रेस में सबसे आगे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक इंग्लैंड के बेन डकेट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और गोल्डन बैट की रेस में सबसे आगे हैं. डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों में 227 रन बनाए हैं, लेकिन इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में अब भारत और न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों के पास गोल्डन बैट को अपने नाम करने का मौका है. न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र डकेट से सिर्फ एक रन पीछे हैं. उन्होंने 3 मैच में 226 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 मैचों में शतक लगाया है.
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कोहली ने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने एक शतक लगाया है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी इस रेस में शामिल हैं. अय्यर ने 4 मैच में 195 रन बनाए हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और टॉम लेथम भी सबको पीछे छोड़ सकते हैं. लेथम और विलियमसन ने क्रमश: 191 और 189 रन जड़े हैं.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *