जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री हिंदू पंचायत धर्मशाला समिति की ओर से नगर में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी निकाली गई। झांकी को देखने के लिए सड़क किनारे शहरवासियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
रविवार शाम स्टेशन रोड हिंदू पंचायत धर्मशाला से झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग सहित शहर के अन्य मार्गों पर झांकी निकाली गई। झांकी में कलाकार राधा-कृष्ण व गोपियों का भेष बनाकर नृत्य कर रहे थे। समिति के सदस्य भी ढोल व चिमटा बजाते हुए कृष्ण नाम का गुणगान कर रहे थे। झांकी में भगवान शिव-पार्वती व राम भगवान की झांकी भी आकर्षक का केंद्र रही। झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी सड़क के किनारे खड़े थे। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर में झांकी निकाली जाती है। शहरवासियों में झांकी को लेकर बड़ा उत्साह बना रहता है। इस मौके पर सुरेश बंसल, राकेश त्रिपाठी, मुकेश कुमार, नरेंद्र, दिलीप कुमार, दीपक सिंह, जगदीश आदि मौजूद रहे।