श्याम सुंदर मंदिर में धूमधाम से मनाई राधाष्टमी
देहरादून। श्री श्याम सुंदर मंदिर में श्री राधाअष्टमी का पावन पर्व बड़े ही श्रद्घा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। गोपी गोगिया, डली रानी, श्यामा बक्शी, मानसी धीमान, शकुंतला भाटिया, मिनी जायसवाल मोनिका सूरी, हरिओम हरजाई, गोविंद मोहन, ओमप्रकाश सूरी इत्यादि ने सुंदर भजनों के साथ राधा अष्टमी का पावन पर्व मनाया। मंदिर में सुंदर सजावट की गई। कार्यक्रम में अवतार मुनियाल, गोविंद मोहन, ओम प्रकाश सुरी, यशपाल मग्गो, रुपेश सूरी, चंद्रमोहन, विनोद कपूर, संजय मेहता, तुषार सूरी, गौतम सूरी, मीनू शर्मा, अलका अरोड़ा, मानसी धीमान, उषा मेंहदीरत्ता, रमा तनेजा, कमलेश सूरी, नीतू कपूर, मोनिका सूरी, आशा भाटिया, अंजू शर्मा, सुषमा भाटिया, चंद्रकांता शर्मा ने राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी़., राधा रानी मेरे साथ है फिर डरने की क्या बात है़., राधे राधे जपा करो ष्ण नाम रस पिया करो़., राधा का नाम है अनमोल बोलो राधे राधे़.,जैसे भजन प्रस्तुत किए।