बॉलीवुड में भी किसी अन्य इंडस्ट्री की तरह ही नेपोटिज्म है: राधिका मदान
राधिका मदान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी. उन्होंने टीवी शो मेरी आशिकी तुम से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी के बाद राधिका ने बॉलीवुड में फिल्म पटाखा से कदम रखा था. अब उन्होंने नेपोटिज्म पर चुप्पी तोड़ी है. राधिका ने कहा कि फिल्म वर्ल्ड के लोगों के लिए आउटसाइडर्स की तुलना में काम मिलना आसान होता है. उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर 6 साल बाद बात की है.
राधिका मदान ने कहा- बॉलीवुड में भी किसी अन्य इंडस्ट्री की तरह ही नेपोटिज्म है. उन्होंने स्टार किड्स को अपनी गलतियों से सीखने के भरपूर अवसर मिलते हैं, लेकिन बाहरी लोगों के साथ ऐसा नहीं होता.राधिका मदान ने कहा- उनको सीखने के लिए 2-3 फिल्में मिल जाती है कि अभी सीख जाएगा, अरे देखो इंप्रूवमेंट है, अरे थर्ड फिल्म में कितना अच्छा लग रहा है. राधिका ने आगे कहा-तुम एक्टिंग नहीं कर सकते, हमने तुम्हे मौका दिया, अब तुम बाहर हो. राधिका ने आगे कहा की आउटसाइडर्स को ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं. राधिका ने कहा- मेरी एक गलती होगी तो मेको तो निकाल देंगे, मेरेको नहीं मौका मिलने वाले 2-3 फिल्मों के, एक्टिंग सीखने के लिए.राधिका ने पटाखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद वो इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इसके अलावा राधिका मोनिका ओ माई डार्लिंग, कुत्ते, सास बहू और फ्लेमिंगो और सरफिरा में नजर आ चुकी हैं.