चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी खोज हे रेडियोग्राफी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र में रेडियोग्राफी के महत्व के बारे में बताया। कहा कि रेडियोग्राफी की जानकारी के बिना चिकित्सा का ज्ञान अधूरा है।
आयोजित कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर ऋतु उनियाल ने विद्यार्थियों को रेडियोग्राफी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि एक्सरे की खोज मेडिकल के क्षेत्र के लिए वरदान है। मानव शरीर में किसी भी प्रकार के गंभीर रोग के निदान के लिए सबसे पहले एक्सरे की मदद ली जाती है। उनके द्वारा कहा गया कि आज का समय विज्ञान का समय है और डाक्टर बिना रेडियोलाजिस्ट के अधूरा है। उन्होंने छात्रों को एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व एमआरआई से निकलने वाली रेडिएशन की भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि चिकित्सक के क्षेत्र से जुड़ने वाले प्रत्येक छात्रों को इसकी बेहतर जानकारी होनी अति आवश्यक है। प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने कहा कि रेडियोलोजी के माध्यम से बीमारी को पकड़ने में आसानी होती है, जिससे मरीज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कॉलेज के छात्र करण प्रताप व सिद्धार्थ सुंद्रियाल ने बताया कि एक्सरे में पाजिट्रान पाटिकल एक नई तकनीक है, जिसमें कैंसर के मरीजों का इलाज हो सकता है। इस अवसर पर प्रणव राज बमराड़ा, डा. शिवि शर्मा, डा. कुणाल बिजल्वाण, सृष्टि पटवाल और अमन सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।