वॉलीबाल में रेडियोलोजी विभाग रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कालेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान वॉलीबाल में रेडियोलोजी विभाग अव्वल रहा। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरिराज सिंह रावत एवं दलजीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्र जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसलिए सभी छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार को आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत छात्राओं की वॉलीबाल प्रतियोगिता में रेडियोलोजी विभाग, रस्साकसी में बीएमएलटी विभाग, कबड्डी में फिजियोथैरेपी विभाग विजयी रहा। इस अवसर पर प्रणवराज बमराड़ा, कुणाल बिजल्वाण, अखिल भारद्वाज और नीरज बिष्ट सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।