राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ
चम्पावत। पंचेश्वर में पांच दिनी रिवर राफ्टिंग शिविर का समापन हुआ। शिविर में युवाओं को राफ्टिंग की बारीकियां सिखाई गई। प्रशिक्षणार्थियों ने घाट से पंचेश्वर तक राफ्टिंग की। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि प्रशिक्षण से युवाओं को स्वरोजगार में मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में 23 युवाओं ने हिस्सा लिया। रियल एडवेंचर के निदेशक आशीष जोशी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों ने घाट से पंचेश्वर तक 18 किमी की राफ्टिंग की। शिविर के दौरान तैराकी, पैडलिंग, फ्लिप-रिफ्लिप, रेस्क्यू आदि के गुर सीखाए गए। आयोजन में रिवर गाइड आशीष जोशी, रामायण भंडारी, विपिन भंडारी, धन सिंह, सुनील, ललित थ्वाल आदि ने सहयोग दिया।