रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल, इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल और डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गये है।
जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान, लक्ष्य गीत और लोक गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही स्वयं सेवियों द्वारा नशा मुक्ति पर काव्य पाठ और तनीषा एवं आयुष द्वारा एनएसएस पर भाषण दिया। स्वयं सेवियों द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड पर नाटक कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अजय बिष्ट, राजेन्द्र गुसांई, भगवान सिंह राणा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजे सिंह रावत, चौंदकोट युवा संगठन के अध्यक्ष विकास पांथरी, कोषाध्यक्ष नवीन विजलवान, उपाध्यक्ष डॉ0 रमेश सिंह, दीपक पांथरी प्रधान ग्राम नौगांव, प्रवेश धस्माना, उप प्रधान ग्राम सभा घरतोली श्रीमती मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में एनएसएस शिविर का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी, प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने माँ सरस्वीत के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. अर्चना रानी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशोर चौहान, डॉ. रजना, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. शशि बाला, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी आदि मौजूद थे।
इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौान नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, कोरोना जागरूकता रैली निकाली जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ. एमएम नौडियाल ने समस्त विद्यालय परिवार एवं मुख्य अतिथियों को नशा मुक्त उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड की शपथ दिलाई। वरिष्ठ प्रवक्ता अनीता रावत ने कहा कि नशा हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या है। आज शादी एवं अन्य समारोह में खुल्लेआम शराब परोसी जा रही है। जिससे भावी पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। इसे समाज से हटाना होगा। इस मौके पर अनीता रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, अंजू देवी, रेखा देवी, शिखा असवाल, वंदना नौटियाल, चन्द्रपाल रावत, शैलेन्द्र गुसांई, गौरव नेगी, विजेन्द्र नेगी, विनोद नेगी आदि मौजूद थे।
एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की राष्टीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर नशा मुक्त उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड की शपथ के साथ सम्पन्न हो गया है। शिविर के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी का पुरस्कार याशिका बलूनली, सर्वश्रेष्ठ वक्ता श्रेया डबराल, नारा प्रतियोगिता में सोनाली, पूजा, वैशाली, नाटक में वैशाली, श्रेया, राधिका, पूजा, तमन्ना, आरती, नृत्य में प्रिया, दिशा, दीपिका, रोशनी, मानसी, प्रिया, सपना, संजना, नशा मुक्त उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड संकल्प पत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राची, हिमांशी को दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू कपरवाण ने शिविर के दौरान किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पाठयक्रम के अतिरिक्त गतिविधियों से छात्राओं का सर्वागीण विकास होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा धस्माना, डॉ. अजय सिंह नेगी, पार्षद राकेश बिष्ट, शिक्षिका विनीता जोशी, श्रीमती हिमानी बहुगुणा, ऊषा रावत, शिवेत्री सिंह, ऋतु थपलियाल, वीना शर्मा, सुमन लता, किरन नारंग, पीताम्बरी रावत, भावना पाण्डे, अर्चना कंडवाल, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट, अलका लिंगवाल आदि मौजूद थे।