सरकारी कार्यों में उपेक्षा पर प्रधानों में रोष
श्रीनगर गढ़वाल : प्रधान संगठन कीर्तिनगर की बैठक में सरकारी विभागों की ओर से प्रधानों की उपेक्षा पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।
इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि ग्रामीण निर्माण विभाग, लोनिवि, जल संस्थान एवं जल निगम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा जो भी कार्य ग्राम सभा में हो रहे हैं उनकी संपूर्ण जानकारी ग्राम प्रधानों को होनी चाहिए। कहा उक्त विभाग कोई भी जानकारी ग्राम प्रधानों को नहीं देते हैं, जिसके कारण निर्माण कार्यों में कई अनियमितताएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में जो कार्य हुए हैं वह सारे असंतोषजनक हैं। कुछ परिवारों में पानी के कनेक्शन मेन लाइन से हुए हैं तो कई परिवारों को पानी के कनेक्शन अभी तक नहीं मिल पाए हैं। जिसका खामियाजा ग्राम प्रधानों को भुगतना पड़ रहा है। मनरेगा के अंतर्गत हो रहे कार्यों में श्रमिकों के खोतों में पैंसे न पड़ने के कारण मनरेगा श्रमिक परेशान हो गए हैं। कहा ग्राम पंचायत ऐराड़ी में विगत दो वर्षों में कोई भी कार्य नहीं किया गया है। जिससे सड़क की स्थित खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बीडीसी बैठक में कीर्तिनगर में प्रधानों द्वारा स्थायी समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की गई थी बावजूद मांग पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। प्रधानों ने बडियार-धौड़ंगी सौरांखाल मोटर मार्ग पर जियो कंपनी द्वारा फाइबर तार बिछाते समय मोटर मार्ग को मशीनों द्वारा उखाड़ दिया है, जिससे भारी दिक्कतें हो रही हैं। बैठक में बीरबल सिंह चौहान, धन सिंह रावत, प्रीति गोदियाल, आशा देवी, रश्मि बडोनी, हेमा देवी, सरोजनी देवी, रजनी देवी, सरिता देवी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)