रघुनंदन अध्यक्ष तो हर्षपाल व विनोद बनें कार्यकारी अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पौड़ी प्रखंड का 11 द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें सर्व सर्वसम्मिति से रघुनंदन गोदियाल अध्यक्ष, हर्षपाल व विनोद रावत कार्यकारी अध्यक्ष, कुशला देवी उपाध्यक्ष चुना गया।
शनिवार को प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पौड़ी प्रखंड के द्विवार्षिक अधिवेशन में पदाधिकारियों ने कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को जल्द लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर्मचारी का दर्जा व पेंशन देने, ग्रामीण डाक सेवकों से 8 घंटे तक काम लेते हुए पूरा वेतन देने, सामूहिक बीमा की धनराशि को 5 लाख तक बढ़ाने, ग्रामीण डाक सेवकों की ग्रेच्युटी को 1.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने, ग्रामीण डाक सेवकों के परिवारिक सदस्यों को चिकित्सा सुविधा देने, ग्रामीण डाक सेवकों का शोषण बंद करने आदि समस्याओं को हल करने की मांग उठाई गई। अधिवेशन में पर्यवेक्षक विभागीय चंद्र प्रकाश थपलियाल, जीवन प्रकाश चमोली की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का चुनाव करते हुए सर्वसम्मिति से अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा नंदकिशोर डोभाल मंडलीय सचिव, विजय नैथानी, सुमन बर्थवाल, श्रीधर प्रसाद नौटियाल, बलवंत रावत सहसचिव, प्रेम सिंह भंडारी कोषाध्यक्ष, प्रकाश चंद्र नौड़ियाल सह कोषाध्यक्ष, कृष्णदत्त डोभाल, सोहन लाल, दीपक कुलसारी, राजन रतूड़ी संगठन सचिव व रमेशचंद्र लेखा पर्यवेक्षक चुने गए। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी, प्रांतीय सहसचिव नवीन शर्मा, सुभाष पंवार, राजकुमार मधवाल, अकबर पुंडीर, नरेंद्र बिष्ट, प्रवीण बसलियाल, हरीश नेगी, पदमभूषण नेगी, रोहित थपलियाल, सुरेश ममगांई, विनोद कैंथोला, पवन कुमार, दीपक बिष्ट, कलम सिंह, रानी देवी, हयात सिंह, देवेंद्र चंदोला, विनोद सिंह, विजय राणा, दुर्गेश जगुरान आदि शामिल रहे।