काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक
जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शिव चरण नौडियाल ने विकास को बताया महत्वपूर्ण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : थलीसैण ब्लॉक के कंडारस्यूं पट्टी के पैठाणी गांव में स्थित राहु मंदिर को जीर्णोद्धार की कार्य योजना तैयार हो गई है। काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि राहु मंदिर को विश्व पटल पर पहचान दिलवाई जाएगी। इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। साथ ही युवाओं को भी स्वजरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य टीला डा. शिवचरण नौडियाल ने योजना को क्षेत्र के विकास के लिए अतिमहत्वपूर्ण बताया। कहा कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पौड़ी कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष में राहु मंदिर पैठाणी के जीर्णोद्धार व मास्टर प्लान की बैठक आयोजित की गई। जिसमें काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मंदिर के बेहतर जीर्णोद्धार की योजना को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। कहा कि पैठाणी में पार्किंग व्यवस्था सुदृढ करने पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने धर्मशाला का निर्माण गढ़वाली स्थापत्य शैली में करने, परिक्रमा पथ के संरक्षण, क्षेत्र में गेस्ट हाउस व हेलीपैड निर्माण के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि मुख्य द्वार के पास संकेतक बोर्ड का निर्माण कर उस पर राहु मंदिर से संबंधित एतिहासिक एवं सांस्कृति जानकारी अंकित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंदिर के सुंदरीकरण की कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्य डा. शिव चरण नौडियाल ने कहा कि काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत क्षेत्र के विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। राहु मंदिर का जीर्णाेंद्धार होने से क्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़ेंगे। युवाओं को रोजगार के लिए अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पर्यटकों को गढ़वाल की संस्कृति व सभ्यता को जानने का भी मौका मिलेगा। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी, जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।