राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याया यात्रा शुरू’, मणिपुर के हालात को लेकर ढट मोदी पर साधा निशाना
थोबल, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कड़ा हमला करते हुए रविवार को कहा कि मणिपुर की हिंसा ने यहां के लोगों के मूल्यों को नुकसान पहुंचाया है और यह घटनाएं भाजपा-आरएसएस की नफरत की राजनीति का प्रतीक बन गई है, इसलिए मणिपुर के मूल्यों को फिर स्थापित करने के लिए वह इस राज्य से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरु कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आज इंफाल से करीब 50 किलोमीटर दूर शहीद स्मारक खोंगजोंग से दक्षिण से उत्तर को हुई भारत जोड़ो यात्रा के अगली चरण के रूप में पूरब से पश्चिम के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत के मौके पर यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर की घटनाओं ने यहां के मूल्यों को नष्ठ किया है और यहां हुई हिंसा के कारण कई घर तबाह हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के आंसू पोंछने के लिए एक बार भी मणिपुर नहीं आए।
उन्होंने कहा कि मणिपुर के जो हालात बने हैं वह भाजपा-आरएसएस की राजनीति की नफरत का प्रतीक है। मणिपुर के हालात भाजपा के दृष्टिकोण और विचारधारा का प्रतीक है। भाजपा ने 10 साल में देश की जनता के साथ अन्याय किया है इसलिए वह मणिपुर से न्याय यात्रा शुरु कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोगों ने उन मूल्यों को खो दिया है जिसे आपने महत्व दिया लेकिन जिसे आपने महत्व दिया हम उसे एक बार फिर खोजेंगे और ढूंढकर इसे आपके पास वापस लाएंगे। हम यहां के लोगों के दर्द को समझते हैं। हमें आपके दुख-दर्द का एहसास है, इसलिए हम आपसे वादा करते हैं कि हम वह सब वापस लाएंगे जिसे आपने महत्व दिया है। हम मणिपुर के लोगों के खोये मूल्यों- सद्भाव, शांति, स्नेह को वापस लाएंगे जो मणिपुर और यहां के लोगों की पहचान रही है। “