जाग विभाग, दुकानों में की छापेमारी
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रक्षा बंधन त्योहार से पूर्व खाद्य पदार्थों की जांच के लिए आखिर खाद्य सुरक्षा विभाग की नींद खुल ही गई। रविवार को टीम ने बाजार में पहुंचकर दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान व्यापारियों को खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की मिलावट नहीं करने की हिदायत दी गई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एएस रावत के नेतृत्व में टीम ने झंडाचौक, नजीबाबाद, स्टेशन रोड सहित अन्य दुकानों व रेस्टोरेंट में छापामारी की। टीम ने विभिन्न दुकानों से तेल, बूंदी सहित अन्य सेंपल लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहार के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट बढ़ने लगती है। इसके लिए विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान व्यापारियों से अपनी दुकान में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभियान के पहले दिन केवल व्यापारियों को चेतावनी ही दी गई।