रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रविवार रात किच्छा और पुलभट्टा क्षेत्र के होटलों में ताबातोड़ छापेमारी की। इससे होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। पांच होटलों में अनियमितता पाए जाने पर होटल मालिकों पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। मानव तस्करी, देह व्यापार और होटल व्यवसाय में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रविवार रात स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से होटलों में छापेमारी का अभियान चलाया। अभियान के तहत नौ होटल और गेस्ट हाउसों में छापेमारी की गई। इस दौरान पांच होटलों में होटल रजिस्टर, आगंतुकों की पहचान सत्यापित नहीं करना, बगैर आईडी कमरा देना और होटल लाइसेंस से संबंधित कमियां पाई गईं। जांच के दौरान इन होटल मालिकों द्वारा उत्तराखंड होटल नियमावली एवं अन्य कानूनी प्रावधानों का पालन नहीं किया जाना पाया गया। इस आधार पर पांच होटल मालिकों पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस आदि में समय-समय पर चेकिंग की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता, संदिग्ध गतिविधियों या अवैध कार्यों में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी आमजन को किसी भी होटल या स्थान पर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।