क्विज प्रतियोगिता में राइका बल्ली रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकास खंड दुगड्डा के राइंका कुंभीचौड़ में विकास खंड स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छह विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का आरंभ प्रतिभागी विद्यालयों व राइंका कुंभीचौड़ के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। तदोपरांत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इसलिए छात्रों को अध्ययन के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में भी अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में राइंका बल्ली ने पहला, राइंका सुखरौ ने दूसरा और राइंका कुंभीचौड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वीरेंद्र बुड़ाकोटी, नीरज कुमार, पूनम पांथरी, राजेंद्र भंडारी, सुनील रावत, यशोदा नैथानी, दीप शिखा रावत, पंकज रावत और मेहरबान सिंह रावत आदि शिक्षक मौजूद रहे।