राइका एकेश्वर के छात्रों ने लोगों को दी कानूनी जानकारी

Spread the love

लाश नाटक का किया शानदार मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : दगड्या ग्रुप एकेश्वर द्वारा लाश नामक नाटक का दूसरा मंचन सीआरसी एकेश्वर के सभागार में किया। दगड्या ग्रुप के तत्वावधान में एकेश्वर में स्थानीय विद्यालय के छात्रों के साथ 15 दिवसीय थियेटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें लाश नामक नाटक तैयार किया गया। इस अवसर पर लीगल लिटरेसी क्लब जीआईसी एकेश्वर के छात्रों ने लोगों को विधिक जानकारियां भी दी, साथ ही साथ कानून संबंधी किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई।
नाटक लाश का पहला मंचन एकेश्वर के ग्राम बिंजोली में किया गया था। लाश नाटक एक बुजुर्ग की कहानी है जिस को घर से निकाल दिया जाता है उसके बाद वह बहुत सी समस्याओं से जूझते हुए मर जाता है। नाटक के जरिए समाज में फैली संवेदनहीनता, सामाजिक असमानता एवं बुजुर्गों के साथ होने वाले दुव्र्यवहार को दिखाया गया। नाटक प्रस्तुति राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर, श्री गुर राम राय एकेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज एकेश्वर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय एकेश्वर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने देखी। नाटक के लेखक एवं निर्देशक आशीष नेगी थे। नाटक में पिता की भूमिका में सूजल, बाबा के रोल में नीरज बडोला, पुलिस वालों के रोल में प्रियांशु, इशांत अक्षय रावत, पत्नी, स्थानीय महिला के रूप में खुशी, सहेली के रूप में ऋतु पत्रकार, स्थानीय महिला के रूप में सपना जोशी, पेपर वाले के रूप में ललित थापा, बच्चे के रोल में वेदांत पसबोला, गुंडे के रोल में विवेक नेगी, रचित पांडे थे। कैमरा मैन के रोल में कविंद्र ने दमदार किरदार निभाया, नेता की भूमिका में आशीष नेगी थे। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश राय, भूतपूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी सुनील रावत, आशु भाई ने अपने विचार रखे संजीव, आशु, गौरव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *