राइंका हुडोली का 7दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
उत्तरकाशी। राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज हुडोली का राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई का सात दिवसीय शिविर शुक्रवार को स्वीलगांव में विधिवत रूप से शुरू हो गया। सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तहत शुक्रवार को स्वयंसेवियों ने गांव के पनघट,रास्तों व गांव की नालियों की साफ-सफाई व मरम्मत कार्य कर गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। शुक्रवार को शिविर के शुभारंभ पर कार्यक्रम अधिकारी हुडोली एसआर दोरियाल ने शिविर की सभी गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में 50 से अधिक स्वयं सेवी छात्र छात्राएं प्रति भाग कर रहे हैं। प्रधान संतोषी देवी और प्रधान संगठन के अध्यक्ष धर्मलाल दौरियाल ने शिविर का शुभारंभ करते हुए सभी छात्रों का गांव में स्वच्छता व नशामुक्ति के खिलाफ जागरूक अभियान चलाने पर आभार जता कर शिविर संचालन में हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एलपी सेमवाल, लक्मी प्रसाद बधानी, जमराज सिंह गुलेरिया, चैन सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, राजमोहन, सुंदर सिंह, चतर सिंह, उपेंद्र चौहान व प्रेमलाल आदि मौजूद रहे।