कबड्डी प्रतियोगिता में राइका खोला कड़ाकोट रहा विजयी
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के न्याय पंचायत खोल कड़ाकोट की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-14 वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज खोला कड़ाकोट ने उच्च प्राथमिक विद्यालय महीधार को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय इंटर कॉलेज डांग तृतीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जीआईसी खोला कड़ाकोट ने जीआईसी डांग को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में राइंका खोला प्रथम स्थान पर रही। वालीबॉल में बालक एवं बालिका वर्ग में राइंका डांग ने प्रथम, गोला फेक में राइंका कपरोली के शिवम रावत और राइंका कपरोली की अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। (एजेेंसी)