राइका सावरी सैंण सेकोट में 28 जुलाई को लगेगा शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में आगामी 28 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज सावरी सैंण, सैकोट में पूर्वाह्न 10 बजे से वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि शिविर में विधिक जानकारी के साथ-साथ जनपद के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। बहुउद्देशीय विधिक शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से बहुउद्देशीय विधिक शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।