राइका सेंधीखाल के छात्रों ने जीता टैब और स्मार्ट फोन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रथम टेक्नोलॉजी मेला 2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल के छात्र सुदर्शन सिंह रावत एवं आदित्य रावत ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों को प्रथम पुरस्कार टैब, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट फोन मिला। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित दौलत सिंह गुसाईं को टेक्नोलॉजी मेला 2023 में व्याख्याता के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही शिक्षा सचिव रविनाथ रमन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
मार्गदर्शक शिक्षक दौलत सिंह गुसांई ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून द्वारा आयोजित प्रथम टेक्नोलॉजी मेला 2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आम वाला देहरादून में हुआ। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल जयहरीखाल ब्लॉक के दो छात्रों सहित पौड़ी जिले से तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मेें 39 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सी वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल के छात्र सुदर्शन सिंह रावत कक्षा 11 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वर्ग ए में राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल के छात्र से आदित्य रावत कक्षा 7 ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विकासखंड जयहरीखाल के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। शुक्रवार को प्रधानाचार्य साधो सिंह बिष्ट द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्होंने मार्गदर्शक शिक्षक दौलर्त ंसह गुसांई को बधाई दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के महत्व की जानकारी दी और उन्हें भी प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित किया गया।