संस्कृत नाटक और समूह नृत्य में राइका थलीसैंण रहा पहले स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण में दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है। कनिष्ठ वर्ग समूह नृत्य प्रतियोगिता में राउमावि मरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और नाटक प्रतियोगिता में राइका थलीसैंण प्रथम स्थान पर रहे, वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत समूह गान में राइका बगवाड़ी, श्लोकोच्चारण में राइका चौंरा और समूह नृत्य में राइका थलीसैंण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संस्कृत भाषा को आत्मसात करने एवं व्यवहारिक जीवन में प्रयोग में लाने पर बल दिया। प्रथम दिवस में कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 के विकासखंड स्तरीय विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। द्वितीय दिवस अर्थात 16 अक्टूबर को वरिष्ठ वर्ग कक्षा 11 से एमए/शास्त्री तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन दोनों वर्गों में 6 समूहगान, समूह नृत्य, नाटक, श्लोकोच्चारण, आशु भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजि की गई। इस मौके पर राइका थलीसैंण के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र ढौंडियाल, खंड संयोजक प्रकाश पोखरियाल, मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह नेगी पूर्व प्रधान कैन्यूर, वरिष्ठ पत्रकार आशाराम पोखरियाल, नगर पंचायत स्वच्छता समिति के ब्रांड एंबेसडर डॉ. सत्येंद्र सेमवाल, वीरमणि पोखरियाल पूर्व प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज धांधणखेत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।