एसडीएम अध्यक्षता में हुई रेल परियोजना प्रभावितों व आरवीएनएल की बैठक
नई टिहरी।ाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना प्रभावितों व आरवीएनएल की तहसील मुख्यालय में एसडीएम कीर्तिनगर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम ने रेलवे विकास निगम को रेल परियोजना प्रभावित को दस दिन के भीतर रोजगार दिए जाने व अन्य मामलों का निस्तारण करने को कहा। बीते 24 मार्च को कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावितों ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पंतगांव बागेश्वर में परियोजना काम रोक दिया था। जिस पर प्रशासन की ओर से एसडीएम सोनिया पंत की अध्यक्षता में बैठक की गई। बागेश्वर महादेव संघर्ष समिति अध्यक्ष जयप्रकाश पंत ने प्रभावितों की ओर से दस सूत्रीय ज्ञापन बैठक में रखा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने परियोजना से प्रभावितों के बजाय बाहरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिए जाने का मुद्दा प्रमुख रूप से रखा गया था। रेल विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक पीपी बडोला ने कहा कि परियोजना में 44 लोगों को रोजगार दिया गया है। प्रभावितों ने इसे पूरी तरह गलत बताते हुए कड़ा रोष जताया। प्रभावितों का कहना है कि रेलवे की ओर से केवल 18 लोगों को ही रोजगार दिया गया है, शेष बाकी 26 लोग बाहरी क्षेत्रो से लगाए गए हैं। जिस पर एसडीएम ने दस दिनों के भीतर रोजगार से वंचित स्थानीय 18 लोगों को काम दिए जाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने रेल परियोजना से क्षतिग्रस्त पचास से अधिक गांवों के गंगा किनारे स्थित शमशान व स्नान घाट के पैदल रास्ते की मरम्मत किए जाने सहित रेल परियोजना का प्रदूषित जल गंगा में जाने से रोकने के आदेश भी दिए। बैठक में तहसीलदार मानवेंद्र वर्तवाल, राजस्व निरीक्षक मदन लाल, उप राजस्व निरीक्षक अर्जुन सिंह पंवार, निर्माण एजेंसी नवयुगा के पार्थर गांगुली, रमन भंडारी, अनूप मिश्रा, जेपी पंत , जिपंस नरेंद्र रावत, क्षेपंस मनीष सिंह, प्रधान अरविंद जियाल, संजय सजवाण, नेत्र सिंह, सीताराम रणाकोटी आदि मौजूद रहे।