रेल रोको आंदोलन के समर्थन में जनसभा आयोजित की
अल्मोड़ा। उत्तराखंड किसान सभा ने संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के समर्थन में गांधी पार्क में जनसभा आयोजित की। उत्तराखंड किसान सभा संबद्ध अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले धरना दे रहे लोगों ने विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तीनों नए कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करने की मांग की। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपना रही है। कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री अनावश्यक कई गैर जरुरी मुद्दों पर ट्वीट करते रहते है। लेकिन 250 से ज्यादा किसानों की सहादत पर प्रधानमंत्री बोलने से बच रहे है, जो खेद का विषय है। वहीं दूसरी ओर देश के गृह मंत्री चुनाव जीतने की मुहिम में लगे है। वक्ताओं ने कहा कि आज सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते दिन पर दिन मंहगाई बढ़ते जा रही है। पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम आसमान छू रहे है। जिससे आम जनता परेशान है। लेकिन सरकार इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। जिस वजह से आम जनता में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। कहा कि आज देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है, जनता मंदी की मार से त्रस्त है। उन्होंने जल्द से जल्द मंहगाई पर रोक लगाने समेत किसानों के हित में तीनों नए कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। यहां सभा में जनवादी महिला समिति, जनवादी नोजवान सभा, सीटू, किसान सभा ,केंद्रीय कर्मचारी संगठन सहित कई लोगों ने शिरकत की। अध्यक्षता महेश आर्या व संचालन दिनेश पांडे ने किया।