कोटद्वार से रेल सेवाओं का किया जाएं विस्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने कोटद्वार से रेल सेवाओं में विस्तार की मांग उठाई है। इस संबध में मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी बैष्णव, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में भारत सरकार रेल सेवाओं का आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण तीव्र गति से कर रही है, जो हर्ष का विषय है। लेकिन विडंबना यह है कि वर्ष 1887 में स्थापित कोटद्वार रेलवे स्टेशन से अब तक रेल सेवाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। सैन्य बहुल क्षेत्र के कारण यहां से मुंबई, असम, बंगाल, पंजाब व जम्मू कश्मीर के लिए रेल सेवाओं की आवश्यकता थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। केवल गढ़वाल एक्सप्रेस के स्थान पर सिद्धबली एक्सप्रेस चलने से जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। ज्ञापन में व्यापक जनहित को देखते हुए कोटद्वार से रेलवे सेवाओं को विस्तारित करने की मांग की गई है।
——————-