ऋषिकेश। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की दूसरी सबसे लंबी सुरंग का आधा हिस्सा आर-पार कर दिया है। नीरगड्डू से शिवपुरी के टनल के सफल ब्रेक थ्रू पर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी जताई है। वहीं, इसी टनल का दूसरा हिस्सा ढालवाला से नीर गड्डू भी इसी साल के अंत तक आरपार होने की संभावना निगम के अधिकारियों ने जताई है। मंगलवार को रेल विकास निगम लिमिटेड की टीम ने नीर गड्डू से शिवपुरी के बीच करीब पांच किलोमीटर की मुख्य टनल को आर-पार किया तो अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरे खिल गए। आरवीएनएल के उपमहाप्रबंधक ओपी मालगुड़ी के मुताबिक, ढालवाला से शिवपुरी के बीच 10.83 किलोमीटर की दो टनल हैं। इनमें नीर गड्डू से शिवपुरी के बीच की टनल का सफलतापूर्वक ब्रेक थ्रू किया गया है। जबकि, इस टनल की इतनी ही लंबी स्केप टनल को भी इसी साल मार्च में आर-पार कर दिया गया था। बताया कि मुख्य टनल के ब्रेक थ्रू में सवा तीन साल का समय लगा है। ढालवाला से नीरगड्डू के बीच के बीच दूसरी पांच किलोमीटर लंबी टनल की खोदाई का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। इस टनल की भौगोलिक परिस्थितियों से नीरगड्डू-शिवपुरी टनल से अलग हैं, जिसके चलते इस साल के अंत तक यह टनल भी आरपार होने की संभावना है। बताया कि परियोजना की यह दूसरी सबसे लंबी टनल है। जबकि, लगभग 14 किलोमीटर की देवप्रयाग-जनासू टनल प्रोजेक्ट में सबसे लंबी है। मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव, उप महाप्रबंधक अजय कुमार, शिवपाल सिंह भाटी, निश्चित शर्मा, जी रीनाल डी आदि मौजूद रहे।