रेल विकास निगम श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित करेगा 10 आईसीयू बेड, 1000 एमएमपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल को रेल विकास निगम ने बुधवार को दो नई सौगात दी हैं। राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि रेल विकास निगम श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में उच्च गुणवत्ता के 10 आईसीयू बेड तैयार करके देगा। इसके अतरिक्त रेल निगम संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में 1000 एमएमपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता के 5 आईसीयू बैड स्थापित करेगा।
वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत श्रीनगर गढ़वाल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पूर्व में निर्माणाधीन 30 आईसीयू बेड स्थापित किये जाने की समीक्षा करते हुये कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा रेल निगम द्वारा स्थापित किये जा रहे 10 नये आईसीयू बेड का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश प्राचार्य तथा रेल निगम के अधिकारियों को दिये। डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर पूरे गढ़वाल मंडल का केन्द्र बिन्दु है, जहां पर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ायी जा रही है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में रेल विकास निगम द्वारा बनाये गये 52 बेड के चिकित्सालय में भी उच्च स्तरीय सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं, ताकि आम लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने इस कार्य के लिए रेल विकास निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में निदेशक एनआरएचएम उत्तराखण्ड सोनिका, जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. मानोज शर्मा, रेल विकास निगम के डीजीएम विजय डंगवाल सहित संबंधित अधिकारियों ने वर्चुवल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।