समस्याओं का समाधान न होने पर भड़के रेलवे प्रभावित
श्रीनगर गढ़वाल : रेलवे निर्माण कार्य से हो रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को रेलवे प्रभावितों ने आरवीएनएल और रेलवे निर्माणदायी कंपनी के प्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित किया। कीर्तिनगर के अंतर्गत ग्राम राणीहाट, नैथाणा में चल रहें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्य से प्रभावित ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। रेल परियोजना के निर्माण कार्य से जगह-जगह आवागमन के रास्ते खंडित कर दिए हैं। जिससे गांव के नौनिहालों को आने-जाने और खेलने से भी वंचित किया जा रहा है।
ज्ञापन में रानीहाट ग्राम प्रधान संजय मेघा रावत, पूर्व ग्राम प्रधान रानीहाट, नैथाणा मनोज कुमार जोशी ने कहा कि देश के विकास के लिए रानीहाट नैथाणा के काश्तकारों ने अपनी पुश्तैनी भूमि भारत सरकार को समर्पित की है। लेकिन रेलवे निर्माण कार्यों से हो रही समस्याओं से रेलवे विभाग के अधिकारी निस्तारण करने के बजाय तानाशाही रवैया अपना रहें है। कहा कि रेलवे निर्माण के लिए भूमि देने से पहले रेलवे अधिकारियों ने पेयजल व्यवस्था, पैदल रास्ते, सड़क मार्ग, पशुओं के लिए चारा, खेल मैदान, प्रदूषण से निजात दिलाने सहित रखरखाव कार्यों का आश्वासन दिया था, लेकिन रेलवे निर्माण कार्यों को 6 वर्षों होने पर भी आरवीएनएल और निर्माणदायी संस्था नवयुगा कम्पनी जनहितों को दरकिनार करते आ रही है। (एजेंसी)