रेलवे फाटक तोड़कर ट्रक चालक फरार
रुडकी। इकबालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर फाटक तोड़ दिया। जिससे तीन घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही। बुधवार सुबह इकबालपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर झबरेड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रेलवे फाटक पर टक्कर मार दी। जिससे रेलवे फाटक टूट गया। फाटक तोड़कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना रेलवे विभाग रुड़की और पुलिस को दी गई। फाटक टूट जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही करीब तीन घंटे बाधित रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक फाटक तोड़ने के बाद मौके से फरार हो गया। जिससे कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इसकी सूचना रेलवे को दी गई। जिसके बाद रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर टूटे फाटक को ठीक कराया। उसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।