कटाव वाले क्षेत्र में रेलवे ने तिरपाल बिछाया
हल्द्वानी। करीब तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से गौला नदी ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर पटरी के समीन भू-कटाव शुरू कर दिया है। रेलवे के दो इलेक्ट्रिक पोल नदी में समा गए हैं। हालांकि फौरी तौर पर रेलवे ने भू-कटाव को रोकने के लिए तिरपाल बिछाया है। रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की भूमि पर लंबे समय से गौला नदी से भू-कटाव हो रहा है। कटाव अब रेलवे पटरी तक पहुंच चुका है। जुलाई में गौला से हो रहे कटाव को रोकने के लिए रेलवे ने गौला के रुख को मोड़ने के प्रयास किए, लेकिन लगातार हो रही बारिश से पोकलैंड लगाने का ज्यादा फायदा नहीं हुआ और गौला का रुख एक बार फिर से रेलवे भूमि की तरफ हो गया है। इधर बारिश से रेलवे के ट्रैक नंबर तीन के पास की भूमि पर लगातार कटाव हो रहा है। दो इलेक्ट्रिक पोल गौला में समा चुके हैं। शुक्रवार को भी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने रेलवे ट्रैक तीन के कटाव वाले क्षेत्र को तिरपाल से ढक दिया है। जिससे पटरी को कम से कम नुकसान हो। मामले में इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कटाव को रोकने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।
काठगोदाम में गौला का रुख पूरी तरह मोड़ारू गौला नदी के उफान पर आने के बावजूद काठगोदाम रेलवे स्टेशन को इस बार कोई फर्क नहीं पड़ा है। रेलवे ने गौला के रुख को पूरी तरह से मोड़ दिया है, जिससे गौला काठगोदाम स्टेशन की भूमि पर बिल्कुल भी कटाव नहीं हुआ है।