रेलवे टनल निर्माण के चलते खांकरा के नौगांव नहर के पास पड़ी दरार
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण के चलते खांकरा के नौगांव नहर के पास दरार पड़ने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक पहले यह दरार के रूप में दिखाई दे रही थी और अब बड़ा गड्डा सा बन गया है। उन्होंने खांकरा के लिए इसके खतरा बताते हुए शीघ्र सुरक्षा की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिबल्लभ ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के दिन सुबह जब क्षेत्रीय महिलाएं घास काटने नौगांव नहर की ओर गई तो, उन्हें नहर के पास बनी दरार गड्डे के रूप में दिखाई दी। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां पाया कि नहर के करीब पूर्व में एक दरार थी जो एक बड़े गड्डे का रूप ले चुकी है। उन्होंने बताया कि खाकरा गांव के ठीक ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग से 50 मीटर की दूरी पर रेलवे टनल निर्माण के कारण खाकरा नौगांव नहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है जिससे खांकरा को खतरा हो गया है। कहा कि एक ओर खांकरा के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से विस्फोटों के कारण घरों में पड़ रही दरारों के लिए आंदोलन किया जा रहा है किंतु रेलवे इस लापरवाही को मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि विस्टोफों के कारण क्षेत्र में लगातार गहरी दरारें पड़ रही है और बाद में यह इस तरह खतरनाक रूप में सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और रेलवे द्वारा समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो इससे ग्रामीणों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। यहां तक कि जानमाल के नुकसान से भी नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।