समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद भी रेल यात्री परेशान

Spread the love

– कुछ 4 से 19 घंटे तक लेट तो कुछ कैंसिल
हरिद्वार। देश के कई राज्यों में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी के दौरान बाहर घूमने वाले लोगों के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लेकिन, इकसे बावजूद भी रेल यात्रियों की पेरशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
यूपी के प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर सहित, बिहार, चंडीगढ़, दरभंगा, अमृतसर, दिल्ली आदि रूटों पर ट्रेनें कई घंटे तक लेट हो रही हैं। जबकि, कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है। ट्रेनों के लेट होने के साथ ही कैंसिल होने की स्थिति पर लंबे की ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
हालांकि, रेलवे प्रशासन का दावा है कि ट्रेनों के लेट या फिर कैंसिल होने पर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया जाता है। गर्मियों के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों से मुश्किलें कम करने के बजाय और बढ़ा रही हैं। पिछले कई दिन से ज्यादातर स्पेशल ट्रेन अत्यधिक देर से चल रही है। समर स्पेशल ट्रेनें 4 घंटे से 19 घंटे तक लेट संचालित हो रही हैं। । मई, जून में सभी स्कूलों में एक महीने से अधिक की गर्मी की छुट्टियां होती हैं। इस दौरान लोग धार्मिक स्थान या ठंडे, पर्यटक स्थल पर घूमने जाते हैं। ऐसे में रेलगाड़ियों में बहुत भीड़ चलती है। इसे देखते हुए हर साल की तरह रेलवे ने इस बार भी कई समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई हैं। मगर ये स्पेशल ट्रेन उनका सफर आसान करने के बजाय उनकी मुसीबत बढ़ा रही हैं।
क्योंकि ज्यादातर स्पेशल ट्रेन कोई कई घंटे की देरी से चल रही हैं। सोमवार को रेलवे ने जहां चंडीगढ़-धनबाद, समर स्पेशल ट्रेन रद कर दी, वही पटना-फिरोजपुर कैंट, समर स्पेशल ट्रेन सबसे अधिक 19 घंटे लेट हुई। जबकि दरभंगा-अमृतसर, समर स्पेशल 17 घंटे व दरभंगा-दिल्ली, समर स्पेशल 16 घंटे की देरी से चल रही है।
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता का कहना है रेलवे में बहुत सारे काम हो रहे हैं। इनकी वजह से ट्रेनों के संचालन में थोड़ी बाधा आ रही हैं। कहा कि ट्रैक के रखरखाव सहित अन्य निर्माण कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *