देश-विदेश

देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश के कारण रेल सेवाएं प्रभावित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नई दिल्ली,एजेंसी। देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है, जिस कारण रेलवे ट्रैक के आसपास जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस वजह से काफी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। अगर आप भी ट्रेन से सफर की तैयारी में हैं तो यात्रा करने से पहले ट्रेन का स्टेटस जान लें।
ओडिशा, बंगाल और गुजरात समेत कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं मंगलवार को ओडिशा में एक मालगाड़ी के डीरेल होने के कारण भी कई ट्रेनें रद कर दी गई थीं।
देरी से चलने वाली ट्रेनों में पुरी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02801 पुरुषोत्तम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह छह बजकर 25 मिनट के बजाए 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, हावड़ा से टिटलागढ़ की ओर जाने वाली 02517 इस्पात सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 19 मिनट देरी से चल रही है। इसके अलावा हटिया से चलकर टाटानगर जाने वाली 08602 टाटानगर एक्सप्रेस स्पेशल 18 मिनट, बड़बिल से टाटानगर की तरफ जाने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर 54 मिनट और आनंद विहार टर्मिनल से पुरी की ओर जाने वाली 02876 नीलांचल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे 30 मिनट विलंब से चल रही हैं।
इनके अलावा अहमदाबाद से हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तीन घंटा 34 मिनट, टिटलागढ़ से हावड़ा को जाने वाली 02518 इस्पात सुपरफास्ट विशेष ट्रेन भी 38 मिनट, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से कामाख्या को जाने वाली 02255 कामाख्या कर्मभूमि सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 41 मिनट और आनंद विहार टर्मिनल से चलकर हल्दिया को जाने वाली 04066 हल्दिया सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अपने निर्धारित समय से 17 मिनट की देरी से चल रही हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे विभाग के मुताबिक, राउरकेला-पुरी स्पेशल, पुरी-एलटीटी स्पेशल, भुवनेश्वर-राउरकेला इंटर सिटी स्पेशल, भुवनेश्वर-बलांगीर इंटर सिटी स्पेशल, हटिया-पुरी स्पेशल, पुरी-दुर्ग स्पेशल, बलांगीर-भुवनेश्वर इंटर सिटी स्पेशल, दुर्ग-पुरी, पुरी-हटिया स्पेशल , राउरकेला-गुनुपुर स्पेशल, गुनुपुर-राउरकेला स्पेशल और पुरी-राउरकेला स्पेशल को रद कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!