पुल की मरम्मत के बाद खुला रेलवे ट्रैफिक
काशीपुर। कोसी नदी के तेज बहाव के कारण रेलवे पुल की पीचिंग बह जाने से बंद हुआ रेलवे का ट्रैफिक पुल की मरम्मत के बाद पूरी तरह से खोल दिया गया है। हालांकि इस पुल से सभी ट्रेनें 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही गुजर पाएंगी। वहीं यातायात सुचारू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। कुछ दिन पहले कोसी नदी में आए तेज बहाव के चलते रेलवे पुल के पिलर संख्या 7 की पीचिंग बह गई थी। इससे रेलवे पुल पर खतरा मंडराने लगा था। इसके चलते लालकुआं से काशीपुर को जाने वाली ट्रेन को आनन-फानन में बाजपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। साथ ही इस रूट का ट्रैफिक सस्पेंड कर दिया गया था। रेलवे अधिकारियों ने भी पुल का निरीक्षण किया था। रविवार को मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने पुल से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को रवाना किया। सफलतापूर्वक ट्रेन का आवागमन पूरा होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रेलवे के जेई जयदीप सोनी ने बताया कि पुल का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू कर दिया गया है।