कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि
विकासनगर। मैदानी क्षेत्रों में जहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं चकराता क्षेत्र में लगातार बारिश और ओलावृष्टि से ठंडक बढ़ गई है। ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। चटक धूप और इसके बाद अचानक बारिश से लोगों की तबीयत भी बिगड़ रही है। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग वायरल बुखार, गले में दर्द, उल्टी-दस्त जैसे रोगों के चपेट में आ रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में लगातार तापमान 35 डिग्री से ऊपर चल रहा है। वहीं चकराता में शुक्रवार शाम चले आंधी तूफान और ऊंचाई में ओलावृष्टि के बाद शनिवार सुबह चटक धूप खिली रही। लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाए और झमाझम बारिश और ओलावृष्टि होने लगी। झमाझम बारिश से जहां एक बार फिर चकराता में ठंडक बढ़ गई, वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि होने से सेब,आड़ू, पुलम, खुमानी, नाशपाती, अखरोट, मटरख् गेंहू की फसलों को भी नुकसान हुआ है। बारिश से क्षेत्र का तापमान 24 डिग्री से गिरकर 20 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी 11 पर आ गया। इससे लोगो को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष का मौसम बड़ा ही विचित्र हो गया है। सुबह चटक धूप खिल रही है और शाम को अचानक बारिश हो रही है।
मौसम का बदलाव सेहत पर भारी
सीएचसी चकराता के चिकित्सक डॉ. विपिन तोमर का कहना है कि इस मौसम में अधिकांश लोग गर्मी और सर्दी के चलते वायरल बुखार, गले के दर्द, उल्टी-दस्त आदि रोगों से पीड़ित हो रहे हैं। कहा की ऐसे मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। सर्दी होते ही उन्हें जरूरी गर्म कपड़े पहनने चाहिए और ज्यादा ठंडी और बाहरी चीजों को खाने से बचना चाहिए।