बारिश और भूस्खलन होने से यातायात बाधित
चमोली। बारिश और भूस्खलन होने से मलबा और बोल्डर सड़क पर आने से यातायात बाधित हो गया। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे की राह 4 घंटे से अधिक रुकी रही। हाईवे तीन स्थानों पर रविवार की सुबह बाधित रहा। जिसे सुबह 10 बजे सुचारु किया गया । जिले में 24 ग्रामीण सड़के अभी भी अवरुद्ध हैं। जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में भारी बारिाश से ग्रामीण इलाकों में कृषि भूमि को नुकसान होने की खबर है। मठ जडै़ता मोटर मार्ग भी अलग-अलग स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात्रि को हुयी तेज बारिश ने गांवों की भूमि को बहुत नुकसान पहुंचाया है। मठ झड़ैता के ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि बारिश और भूस्खलन होने से गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है। पीपलकोटी मठ मोटर मार्ग को भारी नुकसान हुआ है। बेमरू के ग्राम प्रधान पंकज कुमार ने बताया अतिवृष्टि से काश्तकारों की कृषि भूमि को भारी नुकसान हो गया है। मठ झड़ेता, कुलसारी, बेमरू, गुनियाला में वन भूमि , कृषि भूमि के साथ साथ गांवों के सार्वजनिक स्थानों की भूमि को भी भारी क्षति हुयी है। चमोली जिले में दशोली ब्लाक के अंतर्गत 112 मिमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी ।