बारिश और तेज धूप से पहाड़ी टूटने का बढ़ा खतरा

Spread the love

रुद्रप्रयाग : भारी बरसात के बीच निकल रही तेज धूप से पहाड़ चटकने का खतरा बढ़ गया है। हर साल बरसात खत्म होने के बाद ऐसी स्थिति पैदा होती है इसलिए सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को बारिश के साथ ही तेज धूप में भी संभलकर चलने की जरूरत है। बीते दिन तेज धूप खिली थी और इसी बीच बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंदी के बीच भारी बोल्डर गिरने से एक वाहन चपेट में आ गया जिससे महिला की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। इसी तरह अन्य जगहों से वाहनों के ऊपर बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं निरंतर हो रही है। जानकार कहते हैं कि बरसात से पूरी पहाड़ी कमजोर रहती है। ऐसे में लूज चट्टान और बोल्डरों का गिरने का खतरा ज्यादा होता है। अक्सर वाहन चलाते हुए सड़कों पर चालक की नजर आगे रहती है, किंतु इसके प्रति और भी सर्तक रहने की जरूरत है। भू-वैज्ञानिक डॉ. एसपी सती बताते हैं कि बरसात में जहां भूस्खलन की गतिविधियां तेज होती है वहीं पहाड़ियों से बोल्डर गिरने का क्रम भी बढ़ता है ऐसे में सड़क पर चलने वाले हर नागरिक को सर्तक रहना चाहिए। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि अगस्त से सितम्बर मध्य के बीच बारिश और तेज धूप में पहाड़ी दरकने, बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ती है, इसलिए सड़कों पर काफी अलर्ट होते हुए वाहन चलाएं। बीते कई दिनों से सड़कों पर वाहनों के बोल्डर और मलबे की चपेट में आने की घटनाएं सुनाई दे रही है। हमें सर्तक और जागरूक रहने की जरूरत है। बरसात में यात्रा करने से बचें, बहुत जरूरी होने पर ही सफर करें। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *